देहरादून: उत्तराखंड आने वाले लोगों को एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाएगा। वहीं, कोविड के लिहाज से संवेदनशील श्रेणी के शहरों से जो भी आएंगे, उनका राज्य की सीमाओं पर परीक्षण किया जाएगा।

बीती बुधवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने जौलीग्रांट और पंतनगर एअरपोर्ट में तैनात नोडल अफसरों को यह निर्देश दिए हैं। कहा कि कोरोना टेस्ट के बाद सभी लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है। हालांकि वृद्ध व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं व दस साल से छोटे बच्चों को इससे राहत दी गई है। वे होम क्वारंटाइन रहेंगे।

उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी। कोविड के लिहाज से देशभर के जो भी शहर हैं। वहां से आने वाले व्यक्तियों को वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है और राज्य के सीमाओं पर इनका परीक्षण किया जाएगा। संदिग्ध लक्षण मिलने पर जिलाधिकारी ऐसे व्यक्तियों का टेस्ट कराएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के भीतर मूवमेंट में किसी को भी कोई दिक्कत न आने दें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here