सितारगंज: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार पूरे देश में काफी तेजी से बढ़ रही है।उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में खासा इजाफा देखा जा रहा है। खासकर उत्तराखंड के मैदानी जिले उधमसिंह नगर में अब बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले ज्यादातर लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है। इसी क्रम में सितारगंज के विधायक सौरव बहुगुणा भी कोविड-19 की चपेट में आ गए है। विधायक बहुगुणा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।