नैनीताल: उत्तराखंड में भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय खड़क सिंह बोहरा के बेटे आशु बोहरा की कार शुक्रवार शाम हादसे का शिकार हो गई। हादसे में आशु की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, नैनीताल निवासी 42 वर्षीय आशु बोहरा शाम करीब तीन बजे कोटाबाग जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी कार गुरुणी नाले में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गई।