सुशांत सिंह राजपूत केस में ED की जांच तेज हो गई है। मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है। रिया के साथ उनके भाई और पिता भी ED दफ्तर में मौजूद हैं। रिया से सीए और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी भी ईडी ऑफिस में मौजूद हैं। रिया से ईडी की पूछताछ 5-6 घंटे तक चल सकती है। रिया पर सुशांत सिंह के अकाउंट से 15 करोड़ निकालने का आरोप है। रिया पर ये आरोप सुशांत के पिता ने लगाए हैं।
Mumbai: Earlier visuals of Shruti Modi's arrival at Enforcement Directorate (ED) office for questioning in #SushantSinghRajput's death case. She is the actor's former business manager.#RheaChakraborty is also being questioned by the agency. https://t.co/gpUhatsyZd pic.twitter.com/77vNy5lrMl
— ANI (@ANI) August 7, 2020
आपको बता दे कि रिया की एक प्रॉपर्टी मुंबई के खार (शिवालिक बिल्डर्स) में है। जिसे 85 लाख में खरीदा गया था। इस प्रॉपर्टी के लिए 25 लाख की डाउन पेमेंट की गई थी। वहीं 60 लाख का हाउसिंग लोन लिया गया था। 550 स्क्वैयर फीट का फ्लैट रिया के नाम पर बुक किया गया था।
दूसरी प्रॉपर्टी रिया के पिता के नाम पर है जो 2012 में 60 लाख रुपये में खरीदी गई थी। 2016 में इस प्रॉपर्टी का पोजेशन पैराडाइज ग्रुप बिल्डर ने दिया था। ये प्रॉपर्टी 1130 स्क्वैयर फीट की है जो कि रायगढ़ जिले के Ulwe में स्थित है।