देहरादून: इस बार राजधानी में होगी केवल साप्ताहिक बंदी। जिसकी जानकारी खुद डीएम आशीष श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता कर दी है।
डीएम आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि पिछले वीकएंड पर त्यौहार के चलते लॉकडाउन को स्थगित किया गया था, लेकिन अब unlock 3 की गाइडलाइन देश और प्रदेश में लागू हो गई है जिसमें लॉकडाउन का कोई ज़िक्र नहीं है। ऐसे में अभी केवल साप्ताहिक बंदी देहरादून जनपद में रहेगी।
अगर शासन के स्तर से अलग से लॉकडाउन को लेकर आदेश होता है, तो उसके बाद वो व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। ऐसे में अब माना जा रहा है कि देहरादून के साथ अन्य तीन जनपदो में भी वीकएंड का लॉकडाउन लागू नहीं होगा।