देहरादून: राजभवन में तैनात एक अधिकारी में कोरोना संक्रमण की कि पुष्टि हुई है। कोरोना रिपोर्ट आने पर अधिकारी को इलाज के लिये कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वही राजभवन सचिवालय को दो दिन रविवार व सोमवार के लिये बंद कर दिया गया। इन दो दिनों में व्यापक सेनेटाईजेशन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।राजभवन स्थित सूत्रो ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारों की मानें तो अफसर का सामान्य रूप से स्वास्थ्य सही है। अफसर बीते 10 दिनों से राजभवन नही आये, और बीते पांच दिनों से अवकाश पर भी चल रहे थे।