ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि इंदिरा नगर आम पड़ाव कोटद्वार निवासी इस महिला को देहरादून के एक प्राइवेट हॉस्पिटल से दो दिन पहले यहां लाया गया था। महिला की हालत काफी गंभीर थी। 55 वर्षीय इस महिला की शनिवार को मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है।
वही हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना जारी है। रविवार को सिविल हॉस्पिटल की एक महिला चिकित्सक और भगवानपुर के दो पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। शनिवार को ऊधमसिंह नगर में 171, हरिद्वार में 172, नैनीताल में 85, देहरादून जिले में 38 संक्रमित मामले सामने आए।