नायब तहसीलदार का "नायाब"तरीका
Posted by Dainik Uttarakhand on Monday, August 10, 2020
चमोली: चमोली जनपद पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम ने कर्णप्रयाग में मास्क न पहनने वाले व सोशल डिस्टेंसिनग का पालन न करने वाले लोगो का चालान कर रही है । नायब तहसीलदार GC त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना का प्रकोप चल रहा है ऐसे मे कुछ लोग नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है। ऐसे लोगो के खिलाफ़ कार्यवाही जारी रहेगी।
नायब तहसीलदार जब मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्यवाही की बडी घोषणा कर रहे थे तब उस समय उनकी स्थिति खुद की हास्यास्पद हो गई थी। उनके सामने आधा दर्जन पत्रकार खड़े थे और खुद नायब तहसीलदार ने मुंह से मास्क हटा रखा था। ऐसे में समझा जा सकता है कि यह नायब तहसीलदार महोदय किस प्रकार कानून का पालन कर रहे हैं और दूसरों का चालान कर रहे हैं।
बहराल हमारी भी सभी से विनती है कि कोरोना के कहर से बचने के लिए हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क पहने।