चमोली: चाहे सरकार कांग्रेस की हो या फिर बीजेपी की एक दूसरे की कमियां निकले बिना कोई नहीं रहता है। आखिर ऐसा हो भी क्यों न, इसी को तो राजनीति कहते हैं।

वहीं गैरसैण पहुंची कांग्रेस नेताओं की टोली का नेतृत्व यहां पूर्व विधायक गणेश गोदियाल के हाथों दिखा जो ठेठ गढवाली स्टाइल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आवाज मार रहे थे कि “त्रिवेंद्र भैजी कख च तुमरी। ग्रीष्मकालीन सरकार” अर्थात त्रिवेंद्र भाई कहाँ है आपकी, ग्रीष्मकालीन सरकार। तो सभी कांग्रेसी जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल सहित दर्जनों अन्य कांग्रेसी नेता एक सुर में कहते- ग्रीष्मकालीन सरकार।

आठ सेकेंड के वीडियो से उत्तराखंड मे गरमाई राजनीति क्या निकल पायेगा परिणाम#2020challenge #uttarakhand #trivendrasinghrawat #HarishRawat #gairsain

Posted by Dainik Uttarakhand on Sunday, August 9, 2020

आपको बता दें कि दो साल बाद यानी 2022 में होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भले ही अभी देरी हो, लेकिन चुनावी बिसात बिछने लगी है। सत्ता पाने को बेताब कांग्रेस नेता अभी से रणनीति का खुलासा करने लगे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत टारगेट पर हैं। यानी विधानसभा चुनाव की जंग रावत बनाम रावत की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here