पौड़ी: सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।
जनपद पौड़ी ग्राम रोखड़ा थाना पैठाणी देवेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह के प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि फरवरी 2020 में मेरे भाई दिलबर सिंह की दिल्ली दंगे में मृत्यु हो गयी थी। सरकार व अन्य संस्थाओं द्वारा हमारे परिवार की आर्थिक रूप से मदद की गयी।

विरेन्द्र सिंह पुत्र सबल सिंह निवासी ग्राम सिराणा पो.ओ. खेती जनपद चमोली द्वारा हम से हमारे घर में आकर बताया गया कि मुझे राज्य सरकार ने भेजा है और में सचिवालय में नौकरी करता हूँ। मैं आपकी भी सरकारी नौकरी लगा दूंगा।जिसके लिए पैसे की आवश्यकता पडेगी, जिसके बाद उसके द्वारा हमसे दो चैक (एक साइन वाला, एक बिना साइन वाला) लिये गये और उसने मेरे खाते से रू 3,25,000 (तीन लाख पच्चीस हजार रूपये) निकाल दिये। मेरे द्वारा उसे बार-बार फोन किया गया परन्तु वह मुझे गुमराह करता रहा। जिस सम्बन्ध में थाना पैठाणी में धारा-170/420 के तहत विरेन्द्र सिंह पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

तुरंत कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष पैठाणी प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा छानबीन, पूछताछ कर अभियुक्त विरेन्द्र सिंह को आठ अगस्त को ग्राम खेत गधेरा, पो.ओ. मयाली, तहसील आदिबद्री, जनपद चमोली से गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here