उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 10000 पार कर चुका है,हालांकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री 2 महीने पहले इस आंकड़े के 25000 तक जाने की बात पहले ही कह चुके हैं। इस बीच लगातार कार्यक्रमों में सक्रिय रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं।
ताजा मामला भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी के संक्रमित होने का आया है। राजू भंडारी देहरादून से लेकर हरिद्वार,पिथौरागढ़,हल्द्वानी तक विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित रहे हैं। देखना है कि राजू भंडारी के संपर्क में आए लोगों का कब टेस्ट होता है और कब रिपोर्ट आती है।