उत्तरकाशी: पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में सामान्य नागरिक वन्य जीव संघर्ष में लगातार दुखी है। शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब मानव वन्य जीव संघर्ष की घटना सामने ना आती हो। वही मला गांव की एक महिला पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया । जिसको उत्तरकाशी के लिए रेफर कर दिया है।
बता दे मल्ला गांव की महिला मदनी देवी पत्नी सुरेन्द्र सिंह रोजानां की तरह अपने मवेशियों को चारा देने अपने खेतों में बनी गौशाला (छानी) को जा रही थी। खेतो में भालू पहले से ही घात लगाए हुए था। भालू ने महिला के पीछे से हमला किया, महिला हक्की बक्की रह गयी और शोर मचाया।
महिला का शोर सुन आसपास लोगो की भीड़ इकट्ठी हुई और लोगो के शोर मचाने से भालू भाग गया। किसी तरह से उक्त महिला की भालू से जान बच पायी है। भालू ने महिला के पीठ और हाथ पर नाखून मारकर काफी जख्मी किया है। उक्त महिला को के जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के लिए रेफर कर दिया गया है। मल्ला गाँव मे भालू के हमले की यह पहली घटना नही है। ग्रामीणों का वन विभाग के प्रति आक्रोश है और जल्द ही इस भालू को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।लगातार बढ़ती ऐसी घटनाओं के कारण भी लोग पहाड़ छोड़ने को मजबूर हैं।