देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना दिन प्रतिदिन अपना विकराल रूप दिखने में लगा हुआ है। ऐसे में उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग कितनी गम्भीरता से कोरोना काल में काम कर रहा है इसका ताज़ा उदाहरण कोरोना हेल्थ बुलेटिन में देखने को मिला।
दरसल रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना के आज 3 मामले आए जबकी हेल्थ बुलेटिन में मरीजों की संख्या 41 दर्ज की गई है। ये गलती ऐसे समय पर की जा रही है जब सभी लोगों की नजर पल-पल स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन पर रहती है।
वहीं जिलाअधिकारी रुद्रप्रयाग ने हेल्थ बुलेटिन का खंडन किया है साथ ही सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने मामले की जाँच की बात कही है।