पिथौरागढ़: गुरुवार शाम को पुलिस व एस.ओ.जी. की संयुक्त टीमें कुमौड़ तिराहे के पास चैकिंग कर रही थी, उसी दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि यदि आप ऐंचोली में चैकिंग करें तो डीजल चोरी करने वाले जिन व्यक्तियों की आपको तलाश है वह लोग पकड़े जा सकते हैं ।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ऐंचोली से आगे जाख पुरान की ओर जाने वाले तिराहे के पास चैकिंग के दौरान रात्रि करीब 12.00 बजे गुरना की तरफ से आ रहे एक वाहन अल्टो संख्या – UK05TA-2830 को रोककर चैक किया गया तो वाहन में सवार छह व्यक्ति थे।
अंधेरे का फायदा उठाकर एक व्यक्ति- सूरज अधिकारी उर्फ गौरी पुत्र भैरव सिंह, निवासी-ग्यारदेवी पिथौरागढ़, भागने में सफल रहा तथा बाकी पाँच व्यक्तियों सूरज सिंह नेगी, विजय सिंह सामन्त, ऋषभ टम्टा, संतोष बिष्ट, नवीन कुमार, से पूछताछ करने पर उनके द्वारा डीजल की चोरी किया जाना कबूल किया तथा उक्त वाहन से तीन जरीकेनों में से 40 लीटर डीजल बरामद किया गया।
बरामद डीजल के सम्बन्ध में पाँचों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने अपने साथी सूरज अधिकारी उर्फ गौरी के साथ मिलकर काफी समय से अलग-अलग स्थानों (जाजरदेवल, सातसिलिंग, कुमौड़ तिराहा, भदेलवाड़ा फील्ड, गुरना मन्दिर, डॉट पुलिया टकाना, ए.पी.एस. स्कूल के पास) में खड़े जे.सी.बी., पोकलैण्ड, टिप्पर आदि वाहनों से रात में डीजल चोरी किया है, जो हमारे द्वारा सिद्धेश्वर मन्दिर के आगे कलमठ के नीचे छुपाकर रखा है ।
अभियुक्त गणों को उनके द्वारा बतायी गयी जगह पर ले जाकर तलाशी की गयी तो उक्त स्थान से 22 जरीकेनों में से लगभग 760 लीटर डीजल बरामद किया गया अभियुक्तगणों के कब्जे से कुल 25 जरीकेनों में लगभग 800 लीटर डीजल बरामद किया गया । बरामद डीजल के आधार पर उपरोक्त पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बरामद माल सहित थाना कोतवाली पिथौरागढ़ लाया गया तथा चोरी का माल बरामद होने पर उपरोक्त अभियोगों में धारा – 411 की बढ़ोतरी की गई । साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस टीम को 2500/- रुपये की नगद धनराशि से पुरुस्कृत किया गया ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का विवरण…
- सूरज सिंह नेगी पुत्र भगवान सिंह, निवासी – ग्राम- सेरा, राड़ीकूटी तह./जिला पिथौरागढ़ उम्र – 20 वर्ष,
- विजय सिंह सामन्त पुत्र किशन सिंह, निवासी – ग्राम डाकुड़ा पिथौरागढ़ उम्र – 18 वर्ष,
- ऋषभ टम्टा पुत्र महेश टम्टा, निवासी – जगतड़ पिथौरागढ़ उम्र – 22 वर्ष,
- संतोष बिष्ट पुत्र गिरीश सिंह बिष्ट, निवासी – ग्राम- नखनौली बुंगाछीना पिथौरागढ़ उम्र – 23 वर्ष,
- नवीन कुमार पुत्र हरीश राम, निवासी – फुलैनी बुंगाछीना पिथौरागढ़ उम्र – 19 वर्ष ।