नैनीताल: उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं उत्तराखंड हाईकोर्ट में कोरोना केस आने के बाद हाइकोर्ट बंद कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि समीक्षा अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एहतियातन यह कदम उठाया गया है। रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर व्यापक जनहित में कोर्ट बंद करने की जानकारी दी गई है। मंगलवार के केस अब 27 अगस्त को लिस्टेड होंगे। इस बीच पूरे न्यायालय को सेनिटाइज किया जाएगा।

कोर्ट में कोरोना केस आने से न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, कर्मचारियों व अधिवक्ता वर्ग की चिंता बढ़ गई है। कोर्ट में अधिकांश मामलों की सुनवाई ऑनलाइन चल रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here