रुद्रपुर: रुद्रपुर में 16 महीनों से लापता परिवार के चार लोगों के शव उनके घर में दबे मिले। इस सनसनीखेज घटना से हर कोई सन्न है। उत्तराखंड के रुद्रपुर में जमीन और मकान हड़पने की नीयत से दामाद ने किराएदार साथी की मदद से सास-ससुर और दो सालियों की बेरहमी से हत्या कर दी।
हत्या के 24 घंटे बाद हत्यारोपित ने घर के भीतर ही साढ़े चार…
वही इस सनसनी खेज सास, ससुर और दो सालियों के मर्डर के मामले में अहम बात सामने आई है। हत्या के 24 घंटे बाद हत्यारोपित ने घर के भीतर ही साढ़े चार फीट गहरा गडढा खोद दिया था। लाशों को ठिकाने लगाने के बाद आरोपितों ने घर के बाहर से मुख्य गेट पर ताला लगा दिया।
चारों लाशों को ठिकाने लगा दिया…
20 अप्रैल 2019 की सुबह साढ़े पांच बजे नरेंद्र ने ससुर हीरालाल, सास, दो सालियों की अपने किराएदार की मदद से लाठी डंडों से हमला कर हत्या कर दी थी। इसके बाद चारों लाशों को कमरे में रखकर बाहर से दरवाजे में ताला लगा दिया। बाद में उसने परिजनों के साथ ही मोहल्ले वालों को बताया कि उसके ससुर का मकान बिक गया है। मकान बेचने के बाद ससुराली चले गए हैं। अब मकान का मरम्मत का काम होना है। इसके बाद उसने 21 अप्रैल की सुबह किराएदार विजय के साथ मिलकर ससुर के मकान का फर्श खोदा। करीब साढ़े चार फीट गहरा गडढा खोदने के बाद उन्होंने चारों लाशों को ठिकाने लगा दिया।
संपत्ति अपने नाम करने की मंशा से मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने की…
शवों को घर में ही गड्ढा खोदकर दफनाने के बाद नया फर्श डाल दिया। करीब 16 महीने बाद जब दामाद ने संपत्ति अपने नाम करने की मंशा से मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने की कोशिश की तो रिश्तेदार के शक करने पर पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने घर के भीतर फर्श की खुदाई कर आरोपी दामाद नरेंद्र गंगवार के ससुर हीरालाल, सास हेमवती, उनकी बेटी दुर्गा और पार्वती के शव बरामद कर लिए हैं। ट्रांजिट कैंप की राजा कॉलोनी स्थित हीरालाल के घर पर पुलिस पहुंचते ही नरेंद्र और लीलावती के हाथ-पांव फूल गए।
पड़ताल करने पर चार हत्याओं के सनसनीखेज…
पुलिस ने नरेंद्र को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर कमरे के अंदर खुदाई कराई। वहीं, शिकायतकर्ता दुर्गा प्रसाद पुलिस को जानकारी देता रहा। इसी बीच पहुंची लीलावती ने दुर्गा प्रसाद का गिरेबान पकड़कर बाद में देख लेने की धमकी दे डाली। दरअसल, पूरी घटना का खुलासा पैगा नगरी तहसील बरेली निवासी मृतक के रिश्ते के नाती दुर्गा प्रसाद ने ही किया। उसने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पड़ताल करने पर चार हत्याओं के सनसनीखेज मामले से पर्दा हटा।
प्रसाद कुछ देर तक यह सब सुनकर सन्न…
शुक्रवार शाम पुलिस जब दुर्गा प्रसाद से घर के बाहर पूछताछ कर रही थी तो लीलावती वहां पहुंच गई। उसने पति को झूठा फंसाने का आरोप लगाया। इसके बाद लीलावती ने दुर्गा प्रसाद का गिरेबान पकड़कर चेतावनी दी कि वह उसे बाद में देख लेगी। दुर्गा प्रसाद कुछ देर तक यह सब सुनकर सन्न रह गया। बाद में पुलिस ने लीलावती के साथ ही दुर्गा प्रसाद को भी शक के घेरे में लेकर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में हीरालाल को छोड़ दिया गया।
चारों कंकाल बरामद करने के बाद पुलिस ने…
चारों कंकाल बरामद करने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। इसके लिए चारों कंकाल हल्द्वानी मेडिकल कालेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजे गए हैं। घटना की सूचना पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला के संयुक्त निदेशक डा.दयाल शरण के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान टीम ने बारिकी से घटनास्थल का निरीक्षण कर वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए। डा.दयाल शरण ने बताया कि चारों मृतकों का डीएनए भी जांच के लिए लिया गया है।