नई दिल्ली: सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी(84साल) का निधन हो गया है। वह लम्बे समय से बीमार थे और कौमा में थे। बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे। उनके निधन की पुष्टि उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने की है।

 

वही प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। रामनाथ कोविंद ने ट्वीट में लिखा कि प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनका जाना एक युग का अंत है। प्रणब मुखर्जी ने देश की सेवा की, आज उनके जाने पर पूरा देश दुखी है।असाधारण विवेक के धनी, भारत रत्न श्री मुखर्जी के व्यक्तित्व में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम था। 5 दशक के अपने शानदार सार्वजनिक जीवन में, अनेक उच्च पदों पर आसीन रहते हुए भी वे सदैव जमीन से जुड़े रहे। अपने सौम्य और मिलनसार स्वभाव के कारण राजनीतिक क्षेत्र में वे सर्वप्रिय थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here