देहरादून: प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आज सुबह 11 बजे सचिवालय में होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में राजस्व विभाग, स्वास्थ्य, ऊर्जा विभाग, परिवहन विभाग, पर्यटन उद्योग व विभागीय सेवानियमावली से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है।
कैबिनेट बसों में सवारी बढ़ाने और किराया घटाने के प्रस्ताव पर भी निर्णय ले सकती है। हरिद्वार में रोपवे का मामला भी बैठक में आ सकता है। इसके अलावा कोविड-19 महामारी के संबंध में भी चर्चा होने की संभावना है।