देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं क्या आम और क्या खास कोरोना वायरस हर किसी को अपनी चपेट में ले रहा है। वही देहरादून में रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ की कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक तबीयत खराब होने के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधायक ने खुद को आइसोलेट कर दिया है। विधायक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर समर्थकों के अपील की है। उन्होंने पिछले एक सप्ताह में उनके संपर्क आने वाले सभी समर्थकों से एहतियात बरतने को कहा है।

बताते चलें कि सर्वप्रथम कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, उनकी पत्नी अमृता रावत और उनके स्टाफ के कई लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद वे एम्स में भर्ती हुए और अब वे पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here