देहरादून: टिहरी के जिलाधिकारी और 2012 बैच के तेजतर्रार IAS अधिकारी मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनाती को हरी झंडी मिल गई है। केंद्र सरकार ने उन्हें पीएमओ में अनुसचिव पद पर नियुक्ति दी है। उनका कार्यकाल चार साल का होगा। उन्हें तीन सप्ताह के भीतर पीएमओ में तैनाती देने को कहा गया है। मंगेश को पीएमओ में अंडर सेक्रेटरी पद पर नियुक्त किया गया है।
मंगेश घिल्डियाल फिलहाल टिहरी जिले के डीएम हैं, इससे पहले वे रुद्रप्रयाग जिले के डीएम थे, जहां वे केदारनाथ के पुनर्निमाण और चार धाम रोड के निर्माण से जुड़ी काम को देख रहे थे। आपको बता दजदें कि ये दोनों प्रॉजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किए थे। रुद्रप्रयाग से पहले मंगेश घिल्डियाल बागेश्वर के जिलाधिकारी पद पर तैनात रह चुके हैं।
आपको बता दें कि पीएमओ में अलग-अलग राज्यों के तीन आइएएस अधिकारियों की तैनाती की गई है। वर्ष 2004 बैच के रघुराज राजेंद्र को डायरेक्टर और 2010 बैच की आइएएस आम्रपाली काता को उप सचिव के पद पर तैनात किया गया है।