देहरादून: डोकलाम में तैनात उत्तराखंड का एक और सिपाही शहीद हो गया है। जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर के किच्छा निवासी आईटीबीपी जवान जमीर अहमद (54) का बीते शनिवार बीमारी के चलते निधन हो गया है। सैनिक की मौत की खबर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बीमारी के चलते जमीर अहमद की शनिवार को मौत हो गई थी।
शहीद जमीर अहमद के पुत्र सनाउल मुस्तफा ने बताया कि उनके पिता 12 दिसंबर 2019 को ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे और तब से वे वहीं तैनात थे। उनसे फोन पर हर दूसरे-तीसरे दिन बात होती थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी ड्यूटी कहीं ऊंची पहाड़ियों पर लगी थी, जिसके कारण उनसे संपर्क कम हो गया था।
चीन सीमा से सटे डोकलाम के दुर्गम पहाड़ियों में तैनात (54 वर्षीय) जमीर अहमद की अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें मिलिट्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां बीते शनिवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली है।