देहरादून: इसमें कोई शक नहीं उत्तराखंड में भी अन्य राज्यों की तरह आपराधिक मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। आए दिन कोई न कोई मामला सामने आ ही जाता है। वहीं एक बार फिर देहरादून में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग महिला की बड़ी ही बेदर्दी से हत्या कर दी गई है।

ताजा मामला देहरादून के कोतवाली थाना इलाके के कांवली मार्ग का है जहां 72 वर्षीय बुजर्ग की हत्या की घर में घुसकर हत्या कर दी गई है। इससे देहरादून समेत पुलिस में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मंगू राम उर्फ ब्रज भूषण के रुप में हुई है जो कि घर मे अकेले रहते थे।

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार, एक की मौत, चार घायल

हत्या की सूचना पर एसपी सिटी श्वेता चौबे, शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी फोर्स समेत मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने देखा कि मृतक बुजुर्ग के हाथ बंधे हुए थे। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here