जयपुर: कोरोना की वजह से देश आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है। नौकरीपेशा और व्यपारीयो को सबसे ज़्यादा इसकी मार झेलनी पड़ रही है।
वही दूसरी ओर राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने सामूहिक खुदकुशी कर ली है। मृतकों में माता-पिता और दो बच्चे हैं। यह घटना कानोता थाना इलाके के जामडोली की है।बताया जा रहा है कि परिवार कर्ज से परेशान था। हालांकि मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट मिला है या नहीं, पुलिस ने फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्राथमिक तौर पर यह मामला आत्महत्या से जुड़ा माना जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि माता-पिता और दो बच्चों ने की सामूहिक आत्महत्या की है। परिवार के इन सदस्यों ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। यह परिवार ज्वैलरी के कारोबार से जुड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि परिवार कर्ज से परेशान था। क्योकि ब्याज माफिया परिवार को प्रताड़ित कर रहा था।पुलिस ने फिलहाल ब्याज माफिया को हिरासत में लिया है।