मसूरी: पहाड़ो की रानी मसूरी में सोमवार को सड़कों पर खूब हंगमा हुआ। हंगामा इतना जबरदस्त रहा कि लोग पुलिस की गाड़ियों के आगे तक लेट गए।
दरअसल मसूरी में शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों और आप पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पालिका प्रशासन के खिलाफ गांधी चौक पर निकाली जा रही विरोध रैली को पुलिस ने रोका। निकाली गई विरोध रैली में पुलिस और आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान पुलिस ने आप पार्टी के मसूरी विधानसभा प्रभारी नवीन प्रसाली को हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ें:राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किये बदरीनाथ धाम के दर्शन, कोरोना से देश को जल्द मुक्त करने की प्रार्थना
जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की जीप के आगे लेटकर पुलिस का घेराव किया और पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की। आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मसूरी नगर पालिका का घेराव किया। पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर गरीब विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया। आप पार्टी का विरोध देखते हुए नगर पालिका परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है।
शिफन कोर्ट में सरकारी भूमि पर बस्ती बसी हुई है और कुल 84 परिवार यहां रह रहे थे। मामले में कोर्ट की ओर से जारी स्टे की अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाओ शुरू किया।