चमोली: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इससे पहले सुबह 9:45 बजे वे उत्तराखंड सरकार के हेलकॉप्टर से आर्मी हेलीपैड पर पहुंचीं और वहां से मंदिर के लिए रवाना हुईं।

मंदिर परिसर में राज्यपाल का उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड बदरीनाथ के अपर मुख्य कार्यधिकारी बीडी सिंह, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल और देवस्थानम् बोर्ड के अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल ने मंदिर में प्रवेश किया। जहां बदरीनाथ के रावल ईश्वरप्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी ने उनसे पूजा-अर्चना कराई।

ये भी पढ़ें:शादीशुदा प्रेमी युगल ने पुलिस अभिरक्षा में खाया जहर, बोले- साथ जिएंगे, साथ मरेंगे…

करीब 25 मिनट तक पूजा-अर्चना करते हुए राज्यपाल ने वेदपाठ भी किया। मंदिर की परिक्रमा के उपरांत देवस्थानम् बोर्ड द्वारा उन्हें अंगवस्त्र भेंट किए गए। इसके बाद ब्रह्मकपाल में पिंडदान कराया गया। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की पूजा एवं कोविड-19 से देश को जल्द मुक्त करने की प्रार्थना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here