देहरादून: उत्तराखंड से फिर बड़ी खबर है। उत्तराखंड में तीन विधायक और मंत्री कोरोना की चपेट में आए गए हैं। बता दें अब तक कई भाजपा और कांग्रेस के विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
वही विधानसभा सत्र से पहले कराए गए मंत्री विधायको के कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंत्री धन सिंह रावत , उपनेता विपक्ष करन माहरा, भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे विधायकों में अब दहशत का माहौल भी दिखाई दे रहा है। एक के बाद एक पॉजिटिव आ रहे विधायकों के चलते सत्र मैं भी संख्या कम ही दिखाई देगी।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: IMA में कोरोना की दस्तक, 110 अधिकारी, जवान व जेंटलमैन कैडेट पॉजिटिव
आपको बता दे कि विधानसभा अध्यक्ष भी प्रेमचंद अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्द्येश और हरीश धामी भी कोरोना के शिकार हो चुके हैं।