देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का एक दिन का सत्र बुधवार को प्रस्तावित है। विधानसभा सत्र को ध्यान में रखते हुए देहरादून पुलिस ने बुधवार के लिए कई जगह रूट डायवर्जन प्लान किया है। इस डायवर्जन प्लान के तहत भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

ये है रुट डायवर्जन प्लान…

  • देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलानी फव्वारा चौक से 6 नंबर पुलिया की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
  • धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर जाएगा।
  • मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर जाएंगे।
  • मोहकमपुर की ओर से शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 6 नंबर पुलिया से नेहरू कॉलोनी, आराघर, ईसी रोड होते हुए आएंगे।
    प्रत्येक संभावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से चलेगा तथा इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किए जाएगें।
  • जुलूस के बन्नू स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजा जाएगा।
  • डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बसें, जोगीवाला से डायवर्ट की जाएंगी जो कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेंगी।
  • डिफेंस कॉलोनी जाने वाले कमर्शियल वाहनों को नेहरू कॉलोनी थाना कट से पुरानी चौकी बाईपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • स्थानीय लोगों के वाहनों को विशेष परिस्थितियों में ही डायवर्ट किया जाएगा। सामान्य स्थिति में व्यक्तिगत वाहनों को डायवर्ट नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण भर्ती प्रक्रियाओं में विलम्ब न हो: मुख्यमंत्री रावत

यहां लगेंगे बैरियर…

  • प्रगति विहार बैरियर
  • शास्त्रीनगर बैरियर
  • बाईपास बैरियर
  • डिफेंस कालोनी बैरियर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here