देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र आज संपन्न हुआ और अनिश्चित काल के लिए उत्तराखंड विधानसभा स्थगित कर दिया गया ।
एक दिवसीय मानसून सत्र की कार्यवाही को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि 3 घंटे 6 मिनट तक आज सदन की कार्यवाही चली । जिसमें 19 विधेयक पास हुए । जबकि 2 घंटे 9 मिनट विपक्ष के हंगामे की वजह से व्यवधान भी सदन में रहा।
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड विधानसभा सत्र में विपक्ष पार्टी ने इन मुद्दों पर किया हंगामा…
ये है सदन की पटल से पास होने वाले विधेयक…
- उत्तराखंड राज्य विधानसभा सदस्यों की उपलब्धियों और पेंशन संशोधन विधेयक (2020)
- हेमंती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक (2020)
- उत्तराखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन प्रोत्साहन एवं सुविधा विधेयक (2020)
- महामारी संशोधन विधेयक (2020)
- उत्तराखंड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन संशोधन विधेयक (2020)
- उत्तराखंड माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक (2020)
- उत्तराखंड पंचायती राज वित्तीय संशोधन विधेयक (2020)
- उत्तराखंड उत्तर प्रदेश तथा विधान मंडल अधिकारियों के वेतन तथा भत्ते संशोधन विधेयक (2020)
- बोनस संदाय उत्तराखंड संशोधन विधेयक (2020)
- व्यवसाय संघ उत्तराखंड संशोधन विधेयक (2020)
- औद्योगिक विवाद उत्तराखंड संशोधन विधेयक (2020)
- उत्तराखंड उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 संशोधन विधेयक(2020)
- कारखाना उत्तराखंड संशोधन विधेयक (2020)
- उत्तराखंड जौनसार बाबर जमीदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1956 संशोधन विधेयक (2020)
- उत्तराखंड उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 संशोधन विधेयक (2020)
- उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक(2020)
- उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक (2020)