बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की हाल ही में कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में एक्टर काफी कमजोर नजर आ रहे हैं। तस्वीर एक अस्पताल की है, जिसमें संजय दत्त किसी डॉक्टर के साथ खड़े हुए हैं।
बता दें, कुछ ही दिनों पहले इस बात का खुलासा हुआ था कि एक्टर संजय दत्त को कैंसर है और उन्होंने इसके कारण फिल्मों से फिलहाल ब्रेक ले लिया है। वहीं, संजय दत्त की इस फोटो को देख हर कोई हैरान है और फैन्स उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
संजय दत्त की इस फोटो पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, “बाबा आप तो बहुत कमजोर हो गए हैं।” अपनी तबियत को लेकर संजय दत्त ने एक ट्वीट करते हुए कहा था, “हाय दोस्तों, मैं अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए छोटा-सा ब्रेक ले रहा हू्ं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं और मैं अपने शुभचिंतकों से आग्रह करता हूं कि वे चिंता न करें या अनावश्यक रूप से अटकलें न लगाएं।”