हरिद्वार: शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मचा गया जब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से प्रदूषण फैलाने को लेकर और अपने-अपने आश्रमों के साथ ही अखाड़ों में एसटीपी लगाने के लिए भेजे गए नोटिस को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक आपस में भिड़ गए।
ये भी पढ़ें: नैनीताल हाईकोर्ट ने दिया शिक्षा विभाग को आदेश, जल्द करें शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी
अखाड़े और आश्रम किसी प्रकार प्रदूषण नहीं फैलाते…
जानकारी के मुताबिक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अखाड़ों और आश्रमों को सीवर शोधन संयंत्र लगाने के लिए नोटिस जारी करने को लेकर चल रही संतों की बैठक में कांग्रेस नेता सतपाल ब्रह्मचारी और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भिड़ गए। इसे दौरान बैठक में हंगामा शुरू हो गया। संतों का कहना था कि अखाड़े और आश्रम किसी प्रकार प्रदूषण नहीं फैलाते हैं। अगर नोटिस वापस नहीं लिया गया तो संत महाकुंभ का बहिष्कार कर देंगे।
आगामी महाकुंभ का बहिष्कार…
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और राधाकृष्ण धाम के संस्थापक सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि बीजेपी सरकार संतों के साथ अन्याय कर रही है। बार-बार नोटिस भेजकर संत समाज का अपमान किया जा रहा है। अगर एक सप्ताह के भीतर नोटिस वापस नहीं लिया गया तो संत समाज हरकी पैड़ी पर सांकेतिक प्रदर्शन कर आगामी महाकुंभ का बहिष्कार कर देंगे।