लंबे समय से विवादों में चल रही सूबे की मंत्री रेखा आर्य के साथ कोई अधिकारी काम करने को राजी नहीं है।ताजा मामला सचिव मनीषा पंवार का है जिन्होंने लिखित में रेखा आर्य के विभाग में काम करने से मना कर दिया है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: बेरोजगारी के चलते पिता ने बच्चों और बैलों को दिया जहर, हालात गंभीर
मनीषा पवार से पहले वी षणमुगम, राधा रतूड़ी सहित आधा दर्जन से अधिक आईएएस रेखा आर्य के साथ काम करने के लिए मना कर चुके हैं। किसी मंत्री के लिए इससे अधिक अप्रिय स्थिति क्या हो सकती है कि कोई अधिकारी सरेआम ना सिर्फ उनके साथ काम करने को मना कर रहा है बल्कि लिखित में भी देने लगा है। देखना है कि उत्तराखंड की नौकरशाही आगे रेखा आर्य को किस प्रकार ट्रीट करती है।