देहरादून: शनिवार सुबह 4:30 बजे के करीब वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और शिक्षक नेता रहे (83 वर्षीय) केपी उनियाल का निधन हो गया है। केपी उनियाल ने अपने चन्दर नगर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। दोपहर 12:30 बजे लक्खीबाग श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होगा।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड लोक गायक संत राम आज एक वक्त की रोटी के लिए हुए मोहताज…
आपको बता दें कि केपी उनियाल की राज्य को पृथक राज्य का दर्जा दिलाने में अहम भूमिका रही है। वामपंथी विचार धारा से जुड़े गुरु पृथक उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन मे उत्तराखण्ड संयुक्त संघर्ष समिति के संस्थापक सदस्य एव उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री रहे।