रूड़की: गांव श्रवणपुर के सामने पूर्वी गंगा नहर में रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा सहित तीन लोग गाड़ी सहित डूब गए। गोताखोरों और स्थानीय लोगों की मदद से डूबे लोगों की तलाश कर शव निकाल लिए गए। तहसीलदार की गाड़ी को भी नहर से बाहर निकाल लिया गया है। डीएम और एसपी सहित पुलिस बल मौके पर है।
ये भी पढ़ें: सरकारी शिक्षक ने सरकार को दिखाया आईना: जबरदस्त पोस्ट
शनिवार की रात को रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा सहित, एक चपरासी और गाड़ी चालक नैनीताल में आयोजित प्रशिक्षण लेकर वापस रुड़की लौट रहे थे। नजीबाबाद में श्रवणपुर के सामने उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पूर्वी गंगा नहर में गिर गई। तहसीलदार सहित तीनों लोग नहर में डूब गए।
स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से तहसीलदार सहित तीनों लोगों रात भर तलाश की गई। क्रेन की मदद से तहसीलदार की गाड़ी को रेस्क्यू कर नहर से बाहर निकाला गया। साथ ही तहसीलदार और अन्य तीन लोगों के शव भी तालश लिए गए। रुड़की तहसीलदार व अन्य के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।