अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर आ रही है।अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद के नवा जिले में अफगान वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर टकरा गए हैं।
टोलो न्यूज के अनुसार इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। टोलो न्यूज़ के अनुसार सूत्र ने कहा कि यह घटना हेलीकॉप्टरों द्वारा कमांडोज को वापस लाने और घायल सुरक्षा बलों को ले जाने के दौरान हुई। रक्षा मंत्रालय ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। प्रांतीय गवर्नर के एक प्रवक्ता उमर ज़वाक ने पुष्टि की है कि नवा जिले में एक घटना हुई थी, लेकिन उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।
2 Afghan Military Helicopters Collide and Crash in #Helmand#Afghanistan https://t.co/gUeFk0HlBw pic.twitter.com/DKKSXfL1nt
— TOLOnews (@TOLOnews) October 14, 2020