देहरादून: उत्तराखंड में Unlock-5 की प्रक्रिया जोरों-शोरों से शुरु हो गई है। वहीं 15 अक्टूबर यानी आज से राज्य में तकरीबन सभी सेवाओं को बहाल करने की तैयारियां की जा रही हैं। टूरिज्म स्पॉट्स भी खुल चुके हैं। कुल मिलाकर सब लोग इस वायरस के साथ जीना सीख रहे हैं।
जानिए आज से किन चीज़ों में छूट…
- उच्च शिक्षा संस्थानों में विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा वर्ग के शोधार्थियों और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को प्रयोगशालाओं में जाने की अनुमति।
- प्रशिक्षण के लिए स्विमिंग पूल खोले जा सकेंगे।
- सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत सिटिंग व्योस्था के साथ खुलेंगे।
- एंटरटेनमेंट पार्क खुल सकेंगे।
- निर्माता-थोक विक्रेता-खुदरा व्यापार होगा शुरू।
- केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर रहेगी रियायत।
ये भी पढ़े:उत्तराखंड कैबिनेट में इन मुद्दों पर लगी मोहर, एक नहीं दो नवंबर से खुलेंगे स्कूल
वही आपको बता दें कि प्रदेश में कोचिंग इंस्टीट्यूट को लेकर एसओपी में साफ कहा गया था कि 15 के बाद ही इन्हें खोला जाएगा। इस पर फैसला लेने का अधिकार जिलाधिकारियों को होगा। साथ ही समारोहों, धार्मिक आयोजनों, सांस्कृति एवं राजनीतिक कार्यक्रमों आदि में अधिकतम 200 लोगों को अनुमति दी जाएगी।