जसपुर: उत्तराखंड में गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक हर रोज लोग गुलदार के हमलों में मारे जा रहे हैं। वही जसपुर में आदमखोर तेंदुए की दहशत बनी हुई है। इस कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कुछ दिन पहले क्षेत्र की एक बच्ची को तेंदुए शिकार बना चुका है। वही शनिवार को फिर उसने एक ग्रामीण पर हमला किया।
रेंजर साहब को जानकारी दी तो वे समस्या का हल बताने के बजाय कहने लगे कि, मैं कोई हनुमान थोड़ा हूं, जो उड़कर एकदम आ जाऊंगा। ग्रामीणों ने इसका ऑडियो विधायक के जरिये डीएफओ को भेजा है।
ये भी पढ़ें:आज से भारतीय रेलवे फेस्टिव सीजन में चलाएगी 392 स्पेशल ट्रेनें, यह देखे पूरी लिस्ट
ग्राम भगवंतपुर में दो दिन से लगातार रात को एक तेंदुआ ग्रामीणों की पशुशाला के इर्द-गिर्द मंडराता दिखाई दे रहा है। शनिवार देर शाम साइकिल से जसपुर से साइकिल भगवंतपुर आ रहे शिवम चौहान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। शनिवार रात को ही गांव के मुजाहिद हुसैन ने मोबाइल फोन से तेंदुआ आने की सूचना पतरामपुर रेंज के रेंजर को दी। आरोप है कि रेंजर ने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसे मुजाहिद हुसैन ने रिकार्ड कर लिया है। रविवार को उन्होंने कॉल की ऑडियो टेप विधायक आदेश चौहान को भी सुनाई।
विधायक आदेश चौहान ग्रामीणों के साथ पतरामपुर वन रेंज चौकी पर पहुंचे और रेंजर से क्षेत्र में पिंजरा लगाने को कहा। इस दौरान विधायक ने रेंजर को खरीखोटी सुनाते हुए डीएफओ से भी शिकायत की। डीएफओ हिमांशु बांगड़ी ने बताया कि विधायक आदेश चौहान ने उन्हें ऑडियो क्लिप भेजी है। बताया कि कुछ दिन पूर्व यूपी, उत्तराखंड के सीमावर्ती ग्राम धर्मपुर बहेड़ी में एक तेंदुआ 11 साल की एक बच्ची को उठाकर ले गया था। उसका शव गन्ने के खेत में मिला था। उस घटना के बाद से क्षेत्रवासियों में दहशत है। इधर, रेंजर आनंद सिंह बिष्ट ने अपनी सफाई में कहा कि, उनके यहां एक ही गाड़ी है। इस कारण आने में वक्त लगेगा। साथ ही, ग्रामीणों से अपने घरों में रहने को कहा था।