सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची हरियाणवी सॉन्ग पर धाकड़ डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो शेयर किया है।
ये भी पढ़ें: देहरादून में एक बार फिर महकेगी असम की चाय की महक
अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है। इस वीडियों में बच्ची नेे नाचते हुए बच्ची की जूती भी निकल जाती है लेकिन बच्ची तब भी नहीं रुकती है। बच्ची का डांस और उसकी लगन को देखकर बिग बी इस बच्ची की काफी सराहना कर रहे हैं और बच्ची के टैलेंट को देखकर हैरानी जताई है। अमिताभ बच्चन ने लगभग 2 मिनट 39 सेकंड के इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,”जूत्ती, बिना सीख की प्रतिभा… बहुत ही उम्दा!! जूत्ती निकल गई लेकिन शो जारी है।” इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने गुलाब के फूल वाले और ताजी बजाने वाले इमोजी को शेयर किया है।
T 3696 – Untrained talent .. simply astounding 🌹🌹 !! Jutti nikal gai but the show must go on .. !! 👏👏👏 pic.twitter.com/kluDypLpDe
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 20, 2020