हल्द्वानी: उत्तराखंड में हादसों का दौर जारी है। कभी सड़क दुर्घटना तो कभी कोरोना की मार। वही ताज़ा मामला हल्द्वानी से सामने आया है, जहां एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी।
ये भी पढ़ें: पौड़ी: शादी में शामिल होने जा रहे थे लोग, लेकिन एक हादसे ने ले ली जान
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 5:45 बजे हल्द्वानी-काठगोदाम के मध्य आर्मी गेट के पास खंबा नंबर 84-1/2 पर एक युवक रेलवे ट्रैक के बीच कटा हुआ मिला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना रेलवे पुलिस को दी। घटना के बाद से इलाके में हडकंप मचा हुआ है। हादसे का बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
मृतक की शिनाख्त भोटिया पड़ाव बैलेजली लॉज निवासी टैक्सी ड्राइवर जगदीश चौहान के रूप में हुई है। भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया गया कि मृतक टैक्सी ड्राइवर था उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं।