देहरादून: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के 2022 में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि हरक सिंह रावत ने ऐसा बयान क्यों दिया ? लेकिन, इतना जरूर है कि उनको कोई कष्ट रहा होगा। वो हरक सिंह रावत से बात करेंगी और उनको चुनाव लड़ने के लिये भी कहेंगी और जरूरत पड़ी तो उनके कष्ट को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगी। उनका उत्तराखंड की राजनीति में बने रहना बहुत ज़रूरी है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: कॉलेज की छात्रा से रेप का प्रयास, विरोध करने पर पत्थर से किया वार
आपको बता दे कि शुक्रवार दोपहर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हरक सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि उन्होंने इसको लेकर पार्टी को भी अवगत करा दिया है कि वह 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हरक सिंह रावत ने कहा कि वह राजनीति से कभी भी सन्यास नहीं लेंगे और जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहेंगे और चुनाव न लड़ने के ऐलान के बाद भी वह सड़कों पर संघर्ष करेंगे।