रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अकसर अपने वीडियो और फोटो साझा कर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। हाल ही में रितेश देशमुख ने केदारनाथ मंदिर का एक वीडियो साझा किया है।
दरअसल, रितेश देशमुख द्वारा साझा किये गए वीडियो में केदारनाथ मंदिर का नजारा वाकई देखने लायक है।वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि यह सुबह तड़के का वीडियो है। एक्टर के इस वीडियो को अब तक 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
ये भी पढ़ें: Video: कंगना ने नई नवेली भाभी का किया स्वागत, लेकिन उन्हें सता रही एक चिंता
रितेश देशमुख ने ‘केदारनाथ’ मंदिर के इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “केदारनाथ मंदिर, अत्यधिक सुंदर. ओम नमः शिवाय…” केदारनाथ मंदिर के चारों और शांति नजर आ रही है। वहीं वीडियो में केवल आरती की आवाज ही सुनाई दे रही है।
Kedarnath Temple!! Breathtakingly beautiful. #omnamahshivay pic.twitter.com/sOv846zk9I
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 22, 2020