उधमसिंह नगर: कोरोना का कहर लगातार जारी है। वहीं उत्तराखंड पुलिस विभाग में तैनात एक जवान कोरोना संक्रमण से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गया। पुलिस विभाग में कोरोना संक्रमण से यह तीसरी मौत है।
ये भी पढ़ें: सावधान: सर्दियों में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा, ये गलतियां ले सकती हैं आपकी जान
जानकारी के मुताबिक उधमसिंह नगर के नानकमत्ता थाने में पोस्टिड 49 वर्षीय कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ज्याला को स्वास्थ्य बिगड़ने पर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया था। जिसके बाद हुई कोरोना जांच में वह संक्रमित पाए गए। एसटीएच के कोविड वार्ड में उनका उपचार चल रहा था जहां बीती रात जवान सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद परिजन भी मौके से वहां पहुंचे। जिसके बाद उनका रो रोकर बुरा हाल हैं।