सितारगंज: कहते हैं कि विद्या का मंदिर छोटा हो या बड़ा, शिक्षा सबके लिए समान होती है। बस कामयाबी पाने के लिए मन में जज्बा और लगन होनी चाहिए। ऐसा ही कर दिखाया ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज निवासी गुरजीत सिंह ने गुरजीत सिंह का चयन नासा के लिए हुआ है। गुरजीत के साथ उनकी पत्नी और बेटे को भी अमेरिका का बीजा मिला है।

ये भी पढ़ें: काशीपुर: बाइक के क्लच में बंदूक फंसने से चली गोली, सुरक्षा गार्ड की मौत

सिसौना गांव निवासी गुरजीत सिंह ने वर्ष 2003 में नगर के राजकीय इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वर्ष 2009 में गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीटेक किया।

इसके बाद 2011 में आईआईटी खड़कपुर से एमटेक की डिग्री हासिल कर आईआईटी भुवनेश्वर से पीएचडी की, उनका जेपीएल पोस्टडाक्टोरल स्कॉलर से नासा में चयन हुआ है। उन्हें 71590 डॉलर का पैकेज मिला है। गुरजीत के पिता सुरजीत सिंह किसान हैं जबकि माता गुरमीत कौर गृहणी हैं। गुरजीत के घर में बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है । गुरजीत की उपलब्धि पर क्षेत्र के लोग बेहद खुश हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here