गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के दिग्गज नेता केशुभाई पटेल का निधन हो गया है। गुरुवार सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद केशुभाई पटेल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।वो 92 साल के थे।

बताया जा रहा है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ है। वो गुजरात के दो बार मुख्यमंत्री रहे। केशुभाई जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे। वह 2001 में उनकी जगह नरेंद्र मोदी ने सीएम पद की शपथ ली। मोदी उन्हें अपना राजनीतिक गुरु भी मानते हैं।

ये भी पढ़ें: 31 अक्टूबर को पहली बार होगा Blue Moon का दीदार…

1977 में केशुभाई पटेल राजकोट से लोकसभा के लिए चुने गए थे। बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया और बाबूभाई पटेल की जनता मोर्चा सरकार में 1978 से 1980 तक कृषि मंत्री रहे। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने पर कहा भी था कि सूबे की असल कमान केशुभाई के हाथ में ही है। उन्हें बीजेपी का रथ हांकने वाला सारथी करार दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here