काशीपुर: राज्य में जितना अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा, उतनी ही तेजी से आत्महत्या की वारदातें भी सामने आ रही है। वहीं एक घटना सामने आई है जिसमें दो बच्चों की माँ को प्यार में धोखा मिला तो उसने अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर दी। उस दो बच्चो की माँ ने अपने अंधे प्रेम में ना अपने बच्चों की परवाह की न ही घरवालों की।

ताजा मामला काशीपुर के थाना क्षेत्र शाही का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला एक युवक के साथ लंबे समय से प्रेम सबंध में थी लेकिन युवक ने शादी किसी अन्य लड़की से कर ली। जिससे सदमे में आकर महिला ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। महिला लोहाघाट जिला चंपावत उत्तराखंड की रहने वाली थी। मृतका के एक 8 साल की लड़की व 1 साल का लड़का है।

ये भी पढ़ें: यात्रियों से भरी वैन हुई हादसे का शिकार, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

दिनेश की पत्नी अलका देवी (उम्र 32 वर्ष) का पड़ोस में ही रहने वाले युवक से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अक्सर दिनेश के घर पर युवक का आना जाना लगा रहता था। इसी बीच शुक्रवार को युवक ने गांव में अन्य किसी युवती से शादी कर ली, युवक पहले महिला से शादी करने का वायदा भी कर चुका था। अलका को जब यह बात पता चली तो उसने युवक से फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन फोन रिसीव ना होने पर अलका देवी ने सदमे में आकर शनिवार सुबह समय करीब आठ बजे अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और कैन मे रखा डीजल अपने ऊपर उड़ेल कर आग लगा ली। इससे पहले उसे कहीं ले जाते, महिला पूर्ण रूप से झुलस चुकी थी, उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here