चमोली: उत्तराखंड में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी का दौर जारी रहा। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई।
ये भी पढ़ें: बाबा की पतंजलि ने चार महीने में बेच डाली इतनी करोड़ की कोरोनिल, कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान
केदारनाथ धाम में भी देर शाम हल्का हिमपात हुआ। यहां दो इंच तक बर्फ जमी हुई है। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को चमोली जिले में शीतलहर चलने की संभावना जताई है।
वहीं बदरीनाथ धाम में न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री नीचे है। केदारनाथ में न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री कम और अधिकतम छह से सात डिग्री के बीच है।
सुबह-शाम पाला जमने से वाहनों के लिए भी दिक्कत बढ़ गई है।