देहरादून: उत्तराखंड में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई है।
ताजा मामला देहरादून के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र का है। जहां आज गुरुवार सुबह डोईवाला की केशवपुरी बस्ती की झाड़ियों में से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने व्यक्ति की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मृतक के सिर पर पत्थर मारकर हत्या की आशंका जताई है। मृतक की पहचान स्थानीय व्यकितयों ने मनोज (उम्र 32) वर्ष पुत्र राजकुमार निवासी केशवपुरी के रूप में की है।
ये भी पढ़ें:केदारनाथ जाएंगे तो वहां दबे शव विजय बहुगुणा को नोच खाएँगे
जानकारी मिली है कि मनोज टैंट हाउस में काम करता था लेकिन आजकल वह गाड़ी चलाने का काम कर रहा था। मनोज अधिक शराब पीने के आदि बताया जा रहा है। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि शराब पीने के बाद आपसी कहासुनी या रंजिशन उसकी किसी ने हत्या कर दी।