श्रीनगर गढ़वाल: Unlock 6 की गाइडलाइन्स के तहत अब उत्तराखंड में 2 नवंबर से 10 वीं और 12 वीं के लिए स्कूल खोले जा चुके। स्कूल खुलने क पहले ही दिन रानीखेत में एक बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली थी। जिसके बाद स्कूल को 3 दिन के लिए बंद कर दिए गया था।
ये भी पढ़ें: Video: एक बार फिर मुंबई सरकार पर भड़कीं कंगना रनौत
वही अब उत्तराखंड के श्रीनगर में विकासखंड खिर्सू के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के तीन शिक्षकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद से उक्त विद्यालयों को तीन दिन तक बंद कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के मामले देख शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, स्कूल खुलने से पहले शिक्षकों ने कोरोना जांच के लिए 28 अक्तूबर को सैंपल दिए थे। बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ़, राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत और राजकीय हाईस्कूल श्रीकोट के एक-एक शिक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। शिक्षकों के संक्रमित निकलने की सूचना मिलते ही संबंधित स्कूलों को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया। स्कूलों का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।