भारत में अब WhatsApp यूजर्स वॉट्सऐप के जरिए भी पैसों का लेनदेन कर सकेंगे। WhatsApp के जरिए आप किसी दूसरे WhatsApp यूजर्स को या यूपीआई आईडी (UPI ID) में पैसा भेज सकते हैं।

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने गुरूवार को WhatsApp को अप्रूवल दे दिया है। लगभग 3 साल से WhatsApp को इसका इंतज़ार था और अब कंपनी ने इसे भारत में लाइव कर दिया है। फिलहाल 20 लाख यूजर्स ही इस सर्विस का लाभ उठा पाएंगे। फिलहाल भारत में WhatsApp के 200 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं। माना जा रहा है कि WhatsApp Pay के लॉन्च होने से यूपीआई पेमेंट मार्केट में फोन पे, पेटीएम, गूगल पे आदि को कड़ी टक्कर मिलेगी।

ये भी पढ़ें: बद्रीनाथ मंदिर के इन रहस्यों से होंगे आप अनजान…

यूनिफाइडपेमेंटइंटरफेस या यूपीआई (Unified Payments Interface) एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल प्लेटफॉर्म के माध्यम से बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है। यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं। वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं।

WhatsApp पे ऐसे करें सेटअप…

  • सबसे पहले आपको अपना WhatsApp अपडेट करना होगा। इसके बाद अपने फोन में WhatsApp खोलें और सबसे ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट आइकन पर क्लिक करें।
  • अब पेमेंट्स पर क्लिक करें। पेमेंट मैथड एड करें। अब आपको बैंकों की एक लिस्ट मिलेगी।
  • आपको दी गई बैंकों की लिस्ट में से उस बैंक पर क्लिक करना है, जिसका अकाउंट आपको WhatsApp पेमेंट के लिए एड करना है।
  • इसके बाद आपके फोन नंबर का वेरिफिकेशन होगा। इसके लिए आपको ‘वेरीफाई वाया एसएमएस’ टैब पर क्लिक करना होगा। WhatsApp पर उस व्यक्ति के चैट इनबॉक्स को खोलें, जिसे आपको रुपये भेजने हैं।
  • अब पेमेंट आइकन पर क्लिक करें और जितने रुपये भेजने हैं, वह राशि लिखें। आप इसके साथ एक नोट भी लिख सकते हैं।
  • WhatsApp पेमेंट प्रोसेस पूरी करने के लिए आपको अपना यूपीआई पिन डालने की जरूरत होगी। लेनदेन पूरी होने के बाद आपको कंफर्मेशन का मैसेज आ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here