देहरादून: उत्तराखंड शासन ने आज IAS अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया है। अब तक अल्मोड़ा के मुख्य विकास अधिकारी के कार्यभार संभाल रहे मनोज गोयल को रुद्रप्रयाग जनपद का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
ये भी पढ़े: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ.निशंक ने किए बदरी-केदार के दर्शन
इसके अलावा हरीश चंद्र सेमवाल को सचिव प्रभारी आबकारी के पदभार से मुक्त करते हुए उन्हें प्रभारी सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास का दायित्व सौंपा गया है।
रोहित मीणा से एमडी कुमाऊँ मंडल विकास निगम तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए उन्हें अल्मोड़ा जिले का सीडियो बनाया गया है।
इसके अलावा अब तक बाध्य प्रतीक्षा में चल रही आईएएस सुश्री वंदना सिंह को प्रबंध निदेशक कुमाऊँ मंडल विकास निगम तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।