सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स मामले की जांच काफी लंबी खिंच रही है और अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का छापा ‘द कपिल शर्मा शो’ की कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर पड़ा है।
ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: देहरादून में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवतियों को मारी टक्कर, एक की मौत
बॉलीवुड ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कॉमेडियन भारती सिंह के मुंबई स्थित घर पर रेड मारी है और उनके घर से गांजा बरामद हुआ है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए ड्रग्स पैडलर की निशानदेही पर भारती सिंह और हर्ष लिंबचिया के घर पर छापेमारी की। एनसीबी को छापेमारी के दौरान संदिग्ध पदार्थ(गांजा) मिला है।
अभी तक ये तो पता नहीं चल सका है कि ड्रग्स कितनी मात्रा में मिली है लेकिन एनसीबी की टीम ने टीवी अभिनेत्री भारती सिंह और उनके पति को समन भेज दिया है।